भोपाल । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकते हैं। आगामी तीस अप्रैल तक परिणाम घोषित हो सकते हैं, इस आशय के संकेत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने दिए है। प्रदेश भर के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 25 से 30 अप्रैल के बीच इसे घोषित करने के संकेत दिए थे। सोमवार को इसको लेकर बैठक अधिकारियों के बैठक भी हुई, लेकिन रिजल्ट जारी करने के दिन पर सहमति नहीं बन पाई। वैसे रिजल्ट जारी करने को लेकर सभी काम पूरा हो चुका है, ऐसे में संभावना है कि इस बीच किसी भी दिन रिजल्ट जारी हो सकता है। एमपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को एमपीबीएसई.एनआईसी.इन और एमपी रिजल्टस.निक.इन पर देखा जा सकेगा। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सभी काम पूरा हो चुका है। सोमवार को इसको लेकर बोर्ड के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, लेकिन इसे जारी करने की तारीख तय नहीं हो पाई। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही इसे घोषित किया जा सकता है। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनकी 1 करोड़ 30 लाख कापियों के मूल्यांकन के लिए 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। एमपी बोर्ड का रिजल्ट इस बार कैसा होगा 10वीं और 12वीं के विद्याथियों को इसका बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले दो साल परीक्षा नहीं ली गई थी। एमपी बोर्ड की वेबसाइट एमपीबीएसई.एनआईसी.इन या एमपी रिजल्टस.निक.इन पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर एमपी बोर्ड 10वींऔर 12चीं रिजल्ट की लिंक खोलें।- लिंक से एक नई विंडों ओपन होगी, जिसमें परीक्षार्थी को अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालकर सबमिट करना होगा। फार्म में पूछी गई जानकारी देने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।