19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में कैस्पर रूड को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है।इसी के साथ 19 साल की उम्र में वह नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। यूएस ओपन को 32 वर्ष बाद सबसे युवा चैंपियन मिला है।कार्लोस ने यूएस ओपन के फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और पहली बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए।जैसे ही अल्कारेज ने मैच अपने नाम किया वो अपनी पीठ के बल गिर गए और अपने हाथों को अपने चेहरे पर रख लिया।इसके बाद वह नेट फांदकर रुड को गले लगाने पहुंचे।न्यू यॉर्क में दो सप्ताह के टूर्नामेंट में अपने एक्रोबेटिक शॉट, जोश के साथ प्रशंसकों को रोमांचित करने वाले अल्कारेज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हटाकर नंबर वन पायदान हासिल किया है।1973 में एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से अल्कारेज दुनिया के सबसे कम उम्र के नंबर एक खिलाड़ी बने हैं।