रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने तीन प्री-पेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया है। जियो के बाद अब Airtel ने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने की शुरुआत पोस्टपेड के साथ की है। सीधे तौर पर इसे टैरिफ महंगे होने की शुरुआत माना जा सकता है। Airtel का एक पोस्टपेड प्लान एक झटके में 200 रुपये महंगा हो गया है। Airtel ने अपने इस पोस्टपेड प्लान की कीमत में चुपके से इजाफा कर दिया है। अब 1,199 रुपये वाले प्लान में वही फायदे मिल रहे हैं जो पहले 999 रुपये में मिलते थे। इस प्लान में आपको 150GB मंथली डाटा के साथ 30GB एड ऑन डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ दो नंबर से अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इसमें हर रोज 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान में नेटफ्लिक्स मंथली और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन 6 महीने के लिए मिलेगा। इस प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान भी मिलेगा।