उज्जैन । ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में सावन मास के पहले दिन श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दिया lसुबह 3:30 बजे मंदिर के कपाट खुले और सामान्य दर्शनार्थियों को भी चलीत भस्म आरती दर्शन की सुविधा के तहत दर्शन कराए गएl इसके बाद लगातार दर्शनों का क्रम जारी रहाl यहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि करीब 2 से 3 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर में पहुंचना पड़ा है लेकिन कतार में लगने के बाद आधे से 1 घंटे के बीच दर्शन हो रहे थे lवही वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि उनके लिए रास्ता थोड़ा सरल और सुगम संक्षिप्त करना चाहिएl