रामपुर । यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेका और राष्ट्रीय महासचिव आजम खां की मुश्किले कम होने के बजाए बढ़ती जा रही हैं। अब उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम के दोस्तों पर रामपुर पुलिस का गाज गिरी है। पुलिस ने छह दिन पहले अब्दुल्ला के दोस्त अनवार और सालिम को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में अब्दुल्ला के दोनों दोस्तों ने कई लोगों के नाम लिए हैं। इनकी निशानदेही पर ही जौहर यूनिवर्सिटी से पालिका की सफाई मशीन और मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की गईं। पुराना गंज क्षेत्र में एक मकान पर छापा मारा, जहां कुछ लोग जुआ खेलते मिले, लेकिन पुलिस की पकड़ में कोई नहीं आ सका।
पुलिस ने इस मामले में अब्दुल्ला के एक और दोस्त शाकिब व पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के बेटे वसीम को भी नामजद किया। पुलिस अब जुआरियों का गैंग दिखाकर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी में है। दो माह पहले जुआ खेलते कुछ युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने तब ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके बाद जांच पड़ताल में पाया कि जुआ खेल रहे युवक अब्दुल्ला के दोस्त हैं। सालिम और अनवार ने पूछताछ में बताया कि पुराना गंज में एक मकान में जुआ घर चल रहा है। इसके बाद इनकी निशानदेही पर पुलिस ने पुराना गंज में छापा मारा, जिसमें जुआ होने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। इसमें आजम खां के करीबी पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां के बेटे वसीम को भी नामजद किया। पुलिस अब जुआरियों का बड़ा नेटवर्क बताकर गैंगस्टर लगाने की तैयारी में है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि मामले की विवेचना चल रही है। गैंगस्टर एक्ट बी लगाया जा सकता है।