इंदौर जिला प्रशासन ने पिकनिक स्पाट, नदी और घाट पर आमजन के जाने पर आगामी 15 दिन के लिए पूरी तरह से रोक लगा दी है। मौसम विभाग के आगामी दिनों में बारिश की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भोपाल मध्य प्रदेश ने 15 दिन में इंदौर जिले में भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस संबंध मे संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने मंगलवार को वर्चुअल समीक्षा बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति को देखते हुए आमजन के जीवन की सुरक्षा के संबंध में दिए। जिसके परिपालन में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर एहतियात के तौर पर तत्काल रूप से महू क्षेत्र के सभी निस्तार के घाट, मछुआरों का नदियों में आवागमन तथा अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में पिकनिक स्पाट पूर्णतः बंद करने के आदेश दिये गये है।