भोपाल। शहर के मिशनरी स्कूलों को बम से उड़ाने कि फर्जी धमकी भरा ईमेल भेजने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने नया खुलासा किया है। वर्जिनिया, बेलारूस, तमिलनाडु का नाम सामने आने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने कोयंबटूर शहर के एक रहवासी इलाके को चिन्हित किया है। साइबर क्राइम पुलिस का दावा है कि इस इलाके के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए जनरेट होने वाले इंटरनेट प्रोटोकोल ऐड्रेस के माध्यम से ईमेल भोपाल स्थित की स्कूलों की मेल आईडी पर आने की जानकारी एवं साक्ष्य अभी तक की विवेचना में मिले हैं। साइबर क्राइम भोपाल पुलिस की एक टीम को तकनीकी जानकारियों का परीक्षण करने के लिए सोमवार को कोयंबटूर रवाना किया जा रहा है।प्राक्सी सर्वर, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क एवं इंटरनेट प्रोटोकाल के जरिए मिशनरिज स्कूल संचालकों एवं प्रिंसिपल कार्यालय को स्पूफिंग ईमेल भेजे गए थे। स्पूफिंग के जरिए फर्जी ईमेल तैयार करने वाले आरोपी ने विदेश में रखे जीमेल एवं दूसरी कंपनियों के सर्वर ऐड्रेस का इस्तेमाल कर मेल भेजा है ताकि पुलिस को ऐसा लगे कि बेलारूस वर्जीनिया, अलास्का जैसे विदेश के शहरों से ईमेल जनरेट किया गया है।