वाराणसी । धार्मिक राजधानी वाराणसी में शनिवार सुबह गंगा की बीच लहरों में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पटरा टूटने से बीच नदी में समां गई। सौभाग्य से जिस वक्त हादसा हुआ वहां आसपास मौजूद अन्य नाविकों मल्लाहों और जल पुलिस की मुतैदी की वजह से सभी 34 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि इस हादसे में दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज बीएचयू में चल रहा है। नाव पर सवार सभी यात्री दक्षिण भारतीय हैं। 
जानकारी के मुताबिक वाराणसी में आज सुबह गंगा में नाव पलटने का बड़ा हादसा हुआ। अहिल्याबाई घाट के सामने यात्रियों से भरी नाव सुबह सवेरे अचानक डूब गई। गंगा में नाव डूबने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय नाविकों के साथ पुलिस और बचाव की टीम भी मौके पर पहुंच गई जिसके बाद नाव पर सवार 34 यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया गया है कि सभी यात्री दक्षिण भारत के केरल के रहने वाले है। नाव का पटरा निकल गया जिसके कारण नाव गंगा में समा गई। इस हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद हैं और जांच पड़ताल के साथ नाविक की तलाश में जुटीं है।