आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दरभंगा से अंबाला जा रही बस में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए 70 यात्रियों की जान बचाई और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह हादसा रात करीब दो बजे किमी 124 पर हुआ है।बिहार के दरभंगा से अंबाला हरियाणा जा रही प्राइवेट बस रात करीब दो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा से गुजर रही थी। बस में करीब 70 यात्रियों समेत चालक व परिचालक सवार थे। किलोमीटर संख्या 124 पर बस में अचानक तकनीकी कमी आने से आग लग गई। तेज धुआं बस के अंदर जाने लगा तो चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत किनारे पर रोक लिया।बस में सवार ज्यादातर यात्री नींद में थे तो चालक व परिचालक ने तुरंत सभी यात्रियों को जगाया और बस से बाहर निकाला। माना जा रहा है कि बस की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष गंगादास गौतम, एक्सप्रेसवे चौकी इंचार्ज देवचंद्र यादव व यूपीडा के सुरक्षा कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान एक्सप्रेसवे की लेन पर कुछ देर के लिए यातायात थमा रहा।