चित्रकूट में चल रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटे पहले ही पहुंच गए। बस अड्डा स्थित हेलीपैड से उतर कर सीधे वह तुलसी पीठ पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे। उन्हें सूचना मिली थी कि रामभद्राचार्य की तबीयत ठीक नहीं है। करीब 15 मिनट उनसे मिलने के बाद वापस बिंदीराम होटल प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे। सीएम से राम भद्राचार्य ने अपने दिव्यांग विश्वविद्यालय के लिए शासकीय सहायता मांगी। इस पर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया। सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। बेड़ी पुलिया से लेकर तुलसी विद्यापीठ तक पूरे रास्ते को सील कर दिया गया था। जगह-जगह पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बुलाई गई थी। जिसमें फतेहपुर कौशांबी से भी पुलिस के जवान आए थे।