राज्यसभा सांसद की शिकायत पर आयोग ने कलेक्टर सीहोर से दो जून तक मांगा जवाब

सीहोर    मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन को छह मई 2022 को मध्यप्रदेश के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का एक लिखित शिकायती पत्र प्राप्त हुआ। शिकायत में  सिंह ने उल्लेख किया है कि सीहोर जिले के आष्टा कस्बे के अंतर्गत अलीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाबरी, वार्ड क्रमांक एक निवासी  हिफजुर्रहमान भैयामियां के स्वामित्व की पैतृक सम्पत्ति पर नियमानुसार बनी दुकान व मकान को जिला प्रशासन, सीहोर द्वारा बिना पूर्व सूचना के नियम विरूद्ध तरीके से तोड़कर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग से मामले की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही कराने का आग्रह किया है। शिकायत मिलते ही आयोग ने मामला संज्ञान में ले लिया। छह मई को ही मामला दर्जकर प्रकरण क्र. 3050/भोपाल/2022 में आयोग ने कलेक्टर, सीहोर से दो जून 2022 तक तथ्यात्मक जवाब मांगा है।