लंदन । वुल्फ हॉल गाथा की प्रख्यात लेखिका और बुकर पुरस्कार से सम्मानित हिलेरी मेंटल का शुक्रवार को यहां निधन हो गया। उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। प्रकाशक हार्परकोलिंस ने शुक्रवार को कहा कि मेंटल की मृत्यु अचानक लेकिन शांतिपूर्वक हुई। अंतिम समय में परिवार के लोग और करीबी दोस्त उनके पास मौजूद थे। मेंटल को वुल्फ हॉल और 16वीं शताब्दी के अंग्रेज ‘पावर ब्रोकर’ थॉमस क्रोमवेल के बारे में दो उत्तर ग्रंथों (सीक्वल) के साथ ऐतिहासिक कथाओं को फिर से जीवंत करने का श्रेय दिया जाता है।