मेरठ के भूमिया पुल पर खत्ता रोड स्थित कब्रिस्तान से मृतक नसरीन का शव कब्र से निकाला गया तो हत्या का राज भी खुल गया। प्रशासन की देख-रेख में कब्र से शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले में सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक शफीकुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन शुक्रवार को परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले बेटी नसरीन का निकाह हुमायूं नगर निवासी आमिर से किया था।

आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बेटी के पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी। उसके किसी विदेशी महिला से अवैध संबंध हैं। वह उससे शादी करना चाहता था। जब नसरीन ने विरोध किया तो 29 नवंबर को उसकी हत्या कर दी गई। बुजुर्ग पिता ने डीएम व एसएसपी से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। इसके बाद डीएम दीपक मीणा ने लिसाड़ी गेट पुलिस को आदेश जारी किए थे कि महिला का शव कब्र से निकाला जाए। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। रविवार को शव  कब्र से निकलवाया गया, जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का राज खोल दिया।जैसा शक था, वही हुआ। नसरीन की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है। जांच में पता चला कि सऊदी अरब निवासी प्रेमिका से शादी के लिए विदेश में रहने वाली प्रेमिका से शादी के चक्कर में पति आमिर खान ने वारदात को अंजाम दिया है।