मैनपुरी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन सोमवार से शुरू हो गया। 18 से 23 तक चलने वाले मेलों का शुभारंभ सीएचसी कुरावली पर जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह (प्रतिनिधि, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह) ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उपचार के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि गांव के लोगों को शहर जाने में उपचार के लिए दिक्कत होती थी। इसी उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इनमें मरीजों को बेहतर उपचार दिया जाएगा। उन्होंने सीएमओ से कहा कि वे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर नजर रखें। बीमारों को समय से उपचार दिया जाए। सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाएं। कोई भी व्यक्ति जो कि स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए अस्पताल आता है तो उसे चिकित्सीय सुविधायें देने के साथ-साथ शिष्ट व्यवहार करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान, शिवदत्त भदौरिया, सुमित चौहान, डॉ. संजीव राव बहादुर, डॉ. राजीव राय, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ.पीपी सिंह, डॉ. विवेक यादव, अभय कुमार, रवींद्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे।