गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी है। इस दौरान नेताओं का अलग रंग भी देखने को मिल रहा है। कोई नेता साइकिल से सिलेंडर लेकर बूथ तक पहुंच रहा है तो कोई पगरी पहनकर वोट डालने पहुंचा है। लेकिन इन सबमें सबसे खास रहा सूरत की महापौर हेमाली बोघावाला का अंदाज जो कि सड़क पर किसी दबंग महिला की तरह तेज रफ्तार में साइकिल चलाकर बूथ तक पहुंची और मतदान किया।  इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए गुजरात के सभी नागरिकों से वोट करने की अपील की। 

सूरत की मेयर हेमाली बोघावाला ने इस दौरान कहा कि पर्यावरण में प्रदूषण को कम करना हमारा कर्तव्य है। मतदान कर भी लोकतंत्र को मजबूत करना सबका कर्तव्य है। इसलिए, मैंने साइकिल चलाकर एक अनोखा संदेश देने की कोशिश की है। मैंने साइकिल चलाकर यह संदेश दिया है कि हर पुरुष और महिला को मतदान करना चाहिए।