पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में एक आनर किलिंग का मामला सामने आया। इसमें गुस्साई भीड़ ने दस घरों को आग लगा दी जिसमें एक बच्ची की मोत हो गई। एक कम्युनिटी की दो बहनों का दूसरी कम्युनिटी के लोगों ने अपहरण कर लिया जिसके बाद यह घटना सामने आई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। हैदराबाद शहर के समीप रोहरी के दस घरों में आग लगाई गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आनर किलिंग मामले में यह आपराधिक घटना सामने आई है। ये दोनों बहनें चौहान कम्युनिटी की हैं और कथित तौर पर पन्हवार कम्युनिटी के लोगों ने इनका अपहरण कर लिया।बता दें कि चौहान समुदाय की एक महिला को पान्हवार समुदाय के व्यक्ति से प्रेम हो गया और उसने अपनी इच्छा से उसके साथ शादी कर ली। महिला ने अपनी बहन के साथ घर छोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने दावा किया कि दोनों बहनों का पान्हवार समुदाय के कुछ पुरुषों ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने बताया, 'करीब 10-12 लोगों ने हथियार के साथ शाम कलडी गांव पर हमला कर दिया और कम से कम दस घरों को आग लगा दी। इस क्रम में एक घर में फंसी चार साल की बच्ची की मौत हो गई।'