ग्वालियर ।   बहोड़ापुर इलाके में एटीएम बूथ में घुसकर चोरी की कोशिश करने वाले दो बदमाश पकड़े गए हैं। यह बदमाश आधी रात को एटीएम बूथ में घुसे, मशीन की तोड़फोड़ की और केश ट्रे तक पहुंच गए। तभी सिक्योरिटी सिस्टम सक्रिय हुआ और रात में ही पुलिस कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंच गई। पुलिस कंट्रोल रूम में जैसे ही सूचना पहुंची तो बहोड़ापुर थाने के फोर्स को रवाना किया गया। बहोड़ापुर थाने का फोर्स यहां पहुंचा और दो आरोपित पकड़ लिए गए। इन लोगों से जब पूछताछ की गई तो बोले- यूट्यूब से मशीन तोड़ने का तरीका सीखा, इसके बाद रुपए चोरी करने पहुंच गए। प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि बहोड़ापुर इलाके में यूनियन बैंक का एटीएम है। शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि दो बदमाश एटीएम बूथ में घुस गए। बदमाशों ने एटीएम बूथ में घुसकर मशीन की तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कैश ट्रे तक पहुंच गए। तभी एटीएम बूथ में लगा हाइटेक सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हुआ। सिक्योरिटी एजेंसी के मुख्यालय में अलार्म बजा, फिर वहां से ग्वालियर पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी सिकरवार फोर्स के साथ रात में ही यहां पहुंचे। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर बदमाश भागने लगे। इनका पीछा कर इन्हें पकड़ लिया गया। जब पूछताछ की गई तो बदमाशों ने अपना नाम फैजल पुत्र रहीश खान और सोहिल पुत्र अरबाज खान बताया। दोनों ही बहोड़ापुर स्थित मेवाती मोहल्ले के रहने वाले हैं। जब इनसे पूछताछ की गई तो बताया कि यह पहली बार ही रुपए चोरी करने आए थे। फैजल ने चोरी का प्लान बनाया था और सोहिल को शामिल कर लिया। इन लोगों ने यूट्यूब से मशीन तोड़ने का तरीका सीखा। इसके लिए पेचकस, सब्बल और अन्य सामान ले गए। लेकिन इन्हें यह नहीं पता था कि मशीन में सिक्योरिटी सिस्टम लगा है। मेवाती गैंग अभी तक पुलिस पकड़ने में नाकाम: मुरार और डबरा इलाके में दो एटीएम बूथ से करीब 43 लाख रुपए एक ही रात में लूटकर ले जाने वाली मेवाती गैंग को अभी तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है। यह पुलिस के लिए अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है। इस साल की यह सबसे बड़ी चोरी है। लेकिन पुलिस इसमें खाली हाथ है।