सेंसेक्स पांच अप्रैल के बाद पहली बार 60,000 के स्तर को पार कर गया है। वहीं, निफ्टी 17850 का स्तर पार कर 17,887.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार हरे निशान पर खुले।इस दौरान सेंसेक्स 80 अंक ऊपर 59,921.05 ट्रेड कर रहा है।जबकि निफ्टी 17850 का स्तर पार कर 17,856.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। पांच अप्रैल के बाद पहली बार सेंसेक्स 60,000 के आंकड़े पार करने में सफल रहा है।बुधवार के कारोबारी सेशन में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है।इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार रहा। मंगलवार को अमेरिका के शेयर बाजार पिछले चार महीने के उच्चतम स्तर को छू चुके हैं।डाओ जोंस 239 अंक चढ़कर 34,152 के स्तर पर बंद हुआ।