न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टीम उसका बचाव नहीं कर पाई और इस हार के साथ ही उसे सीरीज भी गंवानी पड़ी है। शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने एस मेघना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 280 रनों की मजबूत लक्ष्य रखा, लेकिन टीम इसका बचाव नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड ने पांच गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। 

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 49.3 ओवर में 279 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए मेघना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। मेघना ने 41 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जोकि उनके करियर का पहला अर्धशतक है। वहीं, शेफाली ने 57 गेंदों पर 7 चौके के सहारे 51 रन बनाए और वनडे में अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उनके अलावा दीप्ति ने 69 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाए।