Mahindra XUV400 : देश की प्रमुख दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra (महिंद्रा) ने हाल ही में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 को पेश किया था। भारत में इसे कंपनी जनवरी 2023 में लॉन्च के लिए निर्धारित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वैरिएंट्स - Base (बेस), EP (ईपी) और EL (ईएल) में पेश किया जाएगा।  

कैसे होंगे फीचर्स
Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के वैरिएंट्स के आधार पर कैसे फीचर्स होंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। टॉप-स्पेक ट्रिम में ब्रांड के एड्रेनो एक्स सॉफ्टवेयर के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन, ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलेंगी। सुरक्षा के लिहाज से, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कुछ सुरक्षा तकनीक के रूप में 6 एयरबैग, ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज मिलेंगे। ट्रिम-वार सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानकारी कार की लॉन्चिंग के आसपास आने की संभावना है।

पावर और स्पीड
XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में PSM इलेक्ट्रिक मोटर 147hp का अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra XUV400 की टॉप स्पीड 150kmph है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं जो पावर डिलीवरी और स्टीयरिंग फील को बदल देते हैं। XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 

बैटरी पैक
XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी क्षमता 39.4 kWh है और बैटरी पैक IP67 वाटर और डस्ट-प्रूफ है। बैटरी के लिए एक चिलर और एक हीटर भी है और बैटरी का निर्माण भारत में ही होता है। 

ड्राइविंग रेंज
भारतीय ड्राइविंग साइकिल (MIDC) के मुताबिक Mahindra XUV400 की ड्राइविंग रेंज 456 किमी है। महिंद्रा भी वन पेडल ड्राइविंग की पेशकश कर रहा है ताकि जब ड्राइवर एक्सीलरेटर को बंद कर दे, तो वाहन ब्रेक लगाना शुरू कर दे और इलेक्ट्रिक पावर को ऑटोमैटिक तरीके से जेनरेट करे।

डायमेंशन
साइज की बात करें तो XUV400 की लंबाई 4,200 mm, चौड़ाई 1,821 mm और ऊंचाई 1,634 mm है। XUV400 में 2,600 mm का व्हीलबेस मिलता है, जो XUV300 के बराबर है। 

इन शहरों में पहले होगा लॉन्च
नई एक्सयूवी400 ईवी के लिए टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से 16 शहरों में शुरू होगी, जिनमें मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, जयपुर, सूरत, नागपुर, त्रिवेंद्रम, नासिक, चंडीगढ़ और कोच्चि शामिल हैं. नए मॉडल को पहले चरण में 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा. नई XUV400 की कीमत का खुलासा जनवरी 2023 में होगा. हमें उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी