मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसूनी बारिश का मौसम बन रहा है। बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है।मार्च से लेकर अभी तक बारिश को तरस रहे कनपुरियों के लिए अब राहत भरे दिन आने वाले हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में 28 जून यानी आज शाम तक मानसूनी बारिश दस्तक दे सकती है। पहला दिन बूंदाबांदी व हल्की बारिश तक ही सीमित रहेगा, लेकिन 29 जून से एक जुलाई के बीच 25 से 35 मिमी बारिश होने की संभावना है।सोमवार को लखनऊ में बादलों का डेरा रहा। बौछारों ने गर्मी से राहत दी। चार मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार इस समय मानसूनी बारिश का मौसम बन रहा है। बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं के आने का सिलसिला तेज हो गया है। पिछले तीन दिनों में हवा की रफ्तार में चार किमी प्रति घंटा का इजाफा हुआ है।