भोपाल। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं कक्षा के रिजल्‍ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भी की जाएगी। ऐसे में सभी उम्मीदवार राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर इसे देख सकते हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार राज्य शिक्षा केंद्र पोर्टल के सार्वजनिक लिंक के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। इस साल, लगभग 8.26 लाख छात्रों ने कक्षा 5 की परीक्षा दी, जबकि 7.56 लाख उम्मीदवारों ने कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हुए थे। 
कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में सभी नियम का पालन किया गया। इसके तहत राज्य स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र तैयार करने, दूसरे स्कूलों में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, अन्य स्कूलों और जिलों में कॉपियों की समीक्षा और केंद्रीकृत और ऑनलाइन परिणाम जैसी प्रक्रियाएं लागू की गई हैं। अब एमपी बोर्ड की ओर से रिजल्‍ट जारी किए जाएंगे। इससे संबंधित लेटेस्‍ट अपडेट आपको यहां उपलब्‍ध कराए जाएंगे।