पटना   बिहार में नई सरकार बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। थोड़ी देर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। नीतीश कुमार राबड़ी आवास से निकल चुके हैं। महागठबंधन के सभी विधायक अब सीएम आवास में जुटेंगे। इस्‍तीफा देने के तुरंत बाद नीतीश कुमार दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पहुंचे। वहां उनकी तेजस्‍वी यादव के साथ बैठक हुई। नीतीश कुमार ने राजभवन से बाहर निकलकर मीडिया से कहा- एनडीए की सरकार में हम मुख्‍यमंत्री थे। हमने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा सौंप दिया है। जदयू के सभी एमपी-एमएलए चाह रहे थे कि हम एनडीए से बाहर आ जाए। हमने यह बात स्‍वीकार कर ली।

पुराना गठबंधन टूटा, नया तैयार

बिहार में एनडी गठबंधन टूट गया है और जेडीयू ने आरजेडी के साथ सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया है। साथ ही उन्होंने 160 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपते हुए नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू विधायक दलों की बैठक में बीजेपी से अलग होने का फैसला लिया गया। अब वे महागठबंधन के साथ बिहार में नई सरकार बनाने जा रहे हैं। जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नई सरकार को लेकर नीतीश को अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि नीतीश जी आगे बढ़िए, देश आपके इंतजार में है। सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ हुई बैठक में जेडीयू नेताओं ने बैठक में आरोप लगाया कि बीजेपी ने धोखा दिया है। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपमानित किया। इसमें बीजेपी से अलग होने की अपील की गई जिसके बाद नीतीश कुमार ने गठबंधन तोड़ने का एलान कर दिया। वे आज ही इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। उधर, महागठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के सांसद, विधायकों और एमलसी ने तेजस्वी यादव को फैसले लेने का पूरा अधिकार दे दिया है। उनका कहना है कि वे तेजस्वी के साथ हैं। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने भी तेजस्वी के साथ देने की बात कही है।