भोपाल |  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल की एनओसी को स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक ने निरस्त कर दिया है। एनओसी को निरस्त कर सीबीएसई की मान्यता को रद्द कराए जाने का प्रस्ताव राज्य शासन को लिखा है। शासन स्कूल को एक मौका दे सकता है।शिक्षण संस्थाओं के एक समूह के सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर के एक शिक्षक ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिकायत की थी। टीचर ने स्कूल प्रबंधन द्वारा नियमित तनख्वाह नहीं देने की शिकायत की थी। इस शिकायत की जांच के दौरान संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा भोपाल ने सागर पब्लिक स्कूल की सीबीएसई से मान्यता को निरस्त करने के लिए दी जाने वाली एनओसी को निरस्त कर दिया है। भोपाल के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संयुक्त संचालक की तरफ से स्कूल की एनओसी निरस्त करते हुए राज्य शासन ने अग्रिम कार्रवाई के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है।

सागर पब्लिक स्कूल मिल सकता है एक मौका : बताया जाता है कि संयुक्त संचालक के एनओसी निरस्त किए जाने के बाद राज्य शासन स्कूल प्रबंधन को एक और मौका दे सकता है। राज्य शासन स्कूल प्रबंधन को तलब कर उसका पक्ष सुनने के बाद शिक्षक की शिकायत और संयुक्त संचालक की रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेगा जिसमें चेतावनी के साथ एनओसी निरस्त करने के प्रस्ताव को नस्तीबद्ध भी कर सकता है। अगर एनओसी निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूर किया जाता है तो सागर पब्लिक स्कूल की सीबीएसई की मान्यता निरस्त हो जाएगी। तब स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को शिफ्ट करने की चुनौती स्कूल शिक्षा विभाग की होगी।