आगरा में अवैध कब्जों की भेंट चढ़े 11 तालाब पुनर्जीवित होंगे। इनसे अवैध निर्माण और कब्जे हटेंगे। पुराने स्वरूप में लौटने के आदेश एडीएम प्रशासन अजय कुमार सिंह ने सदर व एत्मादपुर तहसील के एसडीएम को दिए हैं। 11 तालाबों की सूची सौंपते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए कहा है।जिले की छह तहसीलों में 3742 तालाब राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं, लेकिन मौके पर तालाब पाटकर वहां अवैध निर्माण खड़े हो गए हैं। कहीं मंदिर, तो कहीं धर्मशाला बन गई है। बहुमंजिला इमारतें खड़ी हो गई हैं। पानी की टंकी से लेकर पंपिंग स्टेशन व मकान बन गए हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के आदेश पर ऐसे 11 तालाबों की सूची एडीएम प्रशासन ने तहसीलों को भेजी है।