अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे। इस दौरान 22 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास वह लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वैसी दे गांधीनगर शिक्षा समीक्षा केंद्र पहुंचेंगे, इस केंद्र में प्रतिवर्ष 500 करोड़ से ज्यादा डाटा एकत्र कर उसका उपयोग शिक्षा का स्तर सुधारने में किया जाएगा। शिक्षा समीक्षा केंद्र के माध्यम से गुजरात के शिक्षकों की उपस्थिति एवं यहां के शिक्षा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले में बनास डेयरी के परिसर में पोटैटो प्रोसेस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसे करीब 600 करोड़ की लागत से बनाया गया है। डेरी परिसर में यह बनास देविका ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है। यहां प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण भी होगा तथा 80 टन मक्खन का उत्पादन 1 लाख लीटर आइसक्रीम 20 टन टोंड मिल्क 6 टन चॉकलेट का उत्पादन हो सकेगा।