नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी को कमजोर करने के लिए काफी हैं। सीएम केजरीवाल ने इन आरोपों को खारिज किया कि आम आदमी पार्टी (आप) भाजपा की ‘बी-टीम’ के रूप में काम कर रही है और कांग्रेस को कमजोर कर रही है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में सवाल के जवाब में कहा कि क्या मुझे कांग्रेस को कमजोर करने की जरूरत है? क्या राहुल गांधी पर्याप्त नहीं हैं। कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल से इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई थी कि राजनीति प्रतिद्वंद्वी इस तरह के आरोप लगा रहे हैं कि ‘आप’ कांग्रेस को कमजोर कर रही है और भाजपा की ‘बी-टीम’ के रूप में काम कर रही है। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें करने दीजिए। सभी को अच्छा काम करना चाहिए। कांग्रेस को शुभकामनाएं। यह पूछे जाने पर कि अगर ‘आप’ केंद्र में सत्ता में आई और वह प्रधानमंत्री बने तो क्या ऐसी चीजें होंगी, सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘लोकतंत्र में लोग निर्णय लेते हैं। जब सभी एक साथ आएंगे, तो वे फैसला करेंगे।