शेयर बाजार में इस समय उथल-पुथल हुई है। जिसकी वजह से कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इस उतार-चढ़ाव से रिलायंस भी अछूता नहीं है। कंपनी के शेयर 2400 रुपये के नीचे आ गए हैं।रिलायंस के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी के एक शेयर की कीमत 2597.65 रुपये के लेवल से घटकर 2394 रुपये के लेवल पर आ गया। यानी इस एक महीने में रिलायंस के शेयरों में 7.84 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। ब्रोकरेज की मानें तो रिलायंस के शेयरों पर दांव लगाने का यह अच्छा समय है। आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।रिलायंस के शेयर आने वाले समय में 3000 रुपये के लेवल को भी क्रॉस कर सकते हैं। जेफरिज के अनुसार इस स्टॉक में 3500 रुपये के लेवल को भी क्रॉस करने की क्षमता है। ग्लोबल ब्रोक्ररेज फर्म ने 3080 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ रिलायंस के शेयरों को ‘बाय’ टैग दिया है।