नोएडा । नोएडा में वाहन पार्किंग स्मार्ट होगी। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर नोएडा प्राधिकरण का एप आ गया है। इसको डाउनलोड किया जा सकता है। अभी इसका ट्रायल शुरू किया गया है। करीब एक सप्ताह में इसकी शुरूआत अधिकारिक रूप से हो जाएगी। संभवत: प्राधिकरण के 17 अप्रैल को स्थापना दिवस के मौके पर इसकी शुरूआत हो जाएगी। लोग घर बैठे 30 सेकेंड में पार्किंग में स्लॉट बुक कर सकेंगे। पहले चरण में बहुमंजिला व पार्कों के नीचे बनी वाहन पार्किंग से शुरूआत की जाएगी जबकि दूसरे चरण में सड़कों की सरफेस पार्किंग को शामिल किया जाएगा। ऐसे में एक एप के जरिए शहर की पूरी पार्किंग व्यवस्था जुड़ जाएगी। इस एप को नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट एप का नाम दिया गया है। ट्रायल बेस पर इसे गूगल प्ले स्टोर पर डाला गया है। आईओएस से भी इसका जल्द क्लीयरेंस आ जाएगा। इसके बाद इस एप को आधिकारिक रूप से लांच किया जाएगा। शहर में कहीं से भी मोबाइल एप के जरिए पार्किंग की बुकिंग की जा सकेगी। ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। भुगतान के लिए जल्द ही एप को यूपीआई से भी जोड़ दिया जाएगा। गूगल मैप के जरिए पार्किंग तक पहुंचना भी जा सकेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर के जरिए एप डाउनलोड कर सकते हैं। ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। वेरीफीकेशन कोड डालने के बाद एप में प्रवेश कर जाएंगे।