नई दिल्ली । राष्ट्रमण्डल खेलों से लौटे खिलाड़ियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के दौरान उन्हें खास उपहार भी भेंट में दिये थे। महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने उन्हें मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ जबकि धाविका हिमा दास ने पारपंरिक असमी गमछा उपहार में दिया था। निकहत ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी को सभी मुक्केबाजों के हस्ताक्षर किए हुए मुक्केबाजी ‘ग्लव्ज’ उपहार में देने से मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। इस शानदार मौके पर मुलाकात के लिए आपका आभार। देश को गौरवान्वित करने वाले अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शानदार दिन बिताया। निकहत ने बर्मिंघम में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं हिमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘राष्ट्रमण्डल खेल 2022 की बदौलत हमारे माननीय द्वारा आर्शीवाद प्राप्त करके उत्साहित हूं। भाग्यशाली हूं कि उन्हें हमारा पारपंरिक गमछा उपहार में पेश किया, जो पूरे असम की कृतज्ञता से भरा है।’ वहीं स्वर्ण विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार उन्हें सफलता के लिए प्रेरित किया है उससे वह उत्साहित हैं।
वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने लिखा कि अपना कीमती समय निकालने और हमें अपने निवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर।  आपके साथ बात करना हमेशा ही शानदार रहता है। इसके साथ ही स्वर्ण विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि सभी खिलाड़ियों के लिए कितना शानदार दिन रहा, आभार। हमारी कड़ी मेहनत की प्रशंसा करने और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हम सभी आपके समर्थन के आभारी हैं. अपने देश को गौरवान्वित करना जारी रखेंगे। इसके अलावा पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री से एक बार फिर मिलना, उनसे बातचीत करना और उनका आर्शीवाद लेना हमेशा की तरह ही हमारे लिए प्रेरणादायी रहा है। इससे हमें और बेहतर प्रदर्शन का आत्मविश्वास मिला है।