लंदन । ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अलाना किंग ने द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लगाने के साथ ही अपनी टीम ट्रेंट रॉकेट्स को जीत दिलायी है। अलाना यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। द हंड्रेड के इस मुकाबले में रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनलस को 43 रन से हराया। रॉकेट्स के 119 रन के जवाब में मैनचेस्टर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 76 रनों पर ही आउट हो गयी।
इससे पहले अलाना ने राष्ट्रमण्डल खेलों में बारबाडोस के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद पर 5 विकेट पर 119 रन बनाए। टीम ने 43 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। नंबर-5 पर उतरीं एबिगेल फ्रीबॉर्न ने 38 गेंद पर नाबाद 45 रन की पारी खेलकर स्कोर को 110 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 7 चौका लगाया। इसके अलावा अलाना ने 9 गेंद पर 19 रन बनाये। वहीं डिएंड्रा डॉटिन ने 21 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर की टीम शुरुआत में ही पिछड़ गयी। पूरी टीम 87 गेंद पर 76 रन बनाकर पेवेलियन लौट गयी। उसकी चार खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पायीं जबकि 8 खिलाड़ी दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पायीं। लिजेल ली ने सबसे अधिक 17 रन बनाए।  राकेट्स की ओर से अलाना के अलावा कैथरीन ब्रुस और साराह ग्लेन ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।