प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर आज लाल किले से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने देश में 5G सर्विस की शुरुआत को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 5G का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पीएम ने अपने भाषण में देश की जनता को संबोधित करते हुआ कहा कि 5G, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर केबल से हम डिजिटल इंडिया की मुहिम को जमीनी स्तर पर ला रहे हैं। पीएम ने मेड-इंडिया टेक्नोलॉजी सलूशन्स पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल इंडिया हर क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने वाला है।पीएम ने कहा कि सेमीकंडक्टर का प्रोडक्शन, 5G नेटवर्क्स और ऑप्टिकल फाइबर शिक्षा और स्वास्थ के साथ आम लोगों की जिंदगी को बदलने वाले हैं।