स्वतंत्रता दिवस पर झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की अफवाह से एक सिरफिरे ने सनसनी फैला दी। सिरफिरा ट्रेन में चढ़ा। एक यात्री के कान में बोला कि ट्रेन में बम रखा है। दिल्ली पहुंचते ही फट जाएगा। इतना कहने के बाद सिरफिरा वहां से चला गया। घबराए यात्री ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेन में बम की सूचना पर पुलिस एक्टिव हो गई। तत्काल GRP को सूचना दी गई। जीआरपी ने आरपीएफ को साथ लिया। मगर, तब तक ट्रेन मथुरा के लिए निकल चुकी थी। घटना के बारे में मथुरा में सूचना दी गई। स्टेशन पर बीडीएस, जीआरपी, आरपीएफ और थाना पुलिस पहुंच गई। ट्रेन के मथुरा पहुंचते ही चेकिंग शुरू कर दी। अचानक चेकिंग से यात्री भी घबरा गए। यात्रियों को नीचे उतार कर चेकिंग की गई। करीब दो घंटे तक पूरी ट्रेन को खंगालने के बाद जब कुछ नहीं मिला, तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया। जांच में पता चला कि भ्रामक सूचना देने वाला आगरा का रहने वाला है। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं। वो पहले भी इस तरह की हरकत कर लोगों को परेशान कर चुका है। इसके बाद GRP और RPF ने CCTV फुटेज से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।