लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘‘यूपी सरकार में कमजोर कानून-व्यवस्था के बीच ट्रांसफर-पोस्टिंग नया धंधा बन कर उभरा है। इसका खुलासा खुद सरकार को ही करना पड़ रहा है।’’ बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़ी मछलियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। बसपा मुखिया रविवार को यहां गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंनेयूपी सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात में सबसे ज्यादा नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से कई घटनाएं हुईं। इनमें दलितों-पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यक लोगों की उपेक्षा और शोषण किया गया। उपेक्षित किए जा रहे सभी लोगों का एकमात्र सहारा बसपा ही है। इसलिए अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना होगा। हर राज्य के स्टेट कोऑर्डिनेटर अपने राज्य में बैठक कर संगठन को बढ़ाएं और आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।