जिनेवा । संघर्षग्रस्त देश म्यांमार में सैन्यशासन के बीच संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत नेलेन हेज़र ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश की यात्रा की। पिछले साल अक्टूबर में इस पद पर नियुक्त होने के बाद म्यांमार की यह उनकी पहली यात्रा है। नेलेन हेज़र की यात्रा सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नवीनतम आह्वान के बाद हुई, जिसमें सभी प्रकार की हिंसा खत्म करने और संघर्षग्रस्त देश में मानवीय पहुंच के सभी अवरोधों को तत्काल दूर करने के लिए कहा गया था। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘हेज़र बिगड़ती स्थिति और चिंताओं के साथ-साथ अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगी।’
उन्होंने हेज़र के म्यांमार के सैन्य शासकों या देश की पूर्व नेता आंग सान सू ची के साथ मुलाकात करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। गौरतलब है कि सैन्य शासित म्यांमा की एक अदालत ने सोमवार को, देश की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को भ्रष्टाचार के चार और मामलों में दोषी ठहराया था तथा उन्हें अतिरिक्त छह साल कैद की सजा सुनाई थी। सेना द्वारा उनकी निर्वाचित सरकार को हटाए जाने और फरवरी 2021 में उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद सू ची को पहले ही राजद्रोह, भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों में 11 साल कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। दुजारिक ने कहा, ‘राजनीतिक हलकों, नागरिक संगठनों के साथ-साथ चल रहे संघर्ष से प्रभावित समुदायों के सदस्यों के साथ उनके व्यापक परामर्श के बाद हेज़र म्यांमार की यात्रा कर रही हैं।’